Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

आध्यात्मिक रीबूटिंग शिविर

16 June , 2022 @ 12:00 pm - 19 June , 2022 @ 12:00 pm IST

बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन के साथ आध्यात्मिक रीबूटिंग के जरिए पाएँ तन-मन की शांति           Read in English

अध्यात्म के जरिए धन-प्राप्ति के बीच की अड़चनों/बाधाओंको दूर करने की तकनीक सिखाएगा बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन

भीषण गर्मी का मौसम है और महामारी की भयावह यादों की छाप अब भी लोगों के मन-मस्तिष्क पर पड़ी हुई है। उलझनों-परेशानियों, डर और अनिश्चित्तता के इस माहौल में आनन्द की अनुभूति और तन-मन की शांति दूर की कौड़ी बनी हुई है। लोग स्वयं को, अपने परिवार को और अपने व्यवसाय को दोबारा खड़ाकरने के अनगिनत प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, जिन्दगी के सभी मोर्चों पर खुद को अव्वल साबित करने, अपनी पोजीशन को अक्षुण्ण रखने की जद्दोजेहद सबके मन में है। पर, इन सबके लिए जरूरी दशा, दिशा, उर्जा और उसकी प्राप्ति के स्रोत की कमी सतत महसूस की जा रही है। लोगों के इन्हीं प्रयासों में आवश्यक संबल प्रदान कराने के उदेदश्य सेबीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन,स्प्रिच्युअल रीट्रीट का आयोजन कर रहा है। वैज्ञानिक विधि आधारित यह स्प्रिच्युअल रीट्रीट कई मायनों में विशिष्ट है।

  • 04 दिवस और 03 रात्रि का आवासीय सोल स्प्रिच्युअल रीट्रीट

बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन का यह आयोजन पूरी तरह से आवासीय है, जिसकी अवधि04 दिन और 03 रात्रि है।यह आयोजन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता से आच्छादित नैनीताल में प्रस्तावित है।

चेक-इन: दिनांक 16 जून, दोपहर 12 बजे तक

चेक-आउट: 19 जून, सुबह 10 बजे तक

  • कार्यक्रम

तीन दिनों के इस आयोजन में 8 तरह के कार्यक्रम संचालित किए जाएँगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा और डिजाइन बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन के संस्थापक, एक जाने-माने वैलनेस लाइफ कोच, रेकी ग्रैंड मास्टर और औरा स्कैनर विशेषज्ञ श्री धर्मेन्द्र कुमार ने तैयार की है। श्री धर्मेन्द्र कुमार, भारत सरकार के आयुष मण्त्रालय के अधीन योग प्रमाणन बोर्ड से प्रमाणित योगा प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर हैं।

औरा एनालिसिस

हर जीव के अंदर और उसके आस-पास उर्जा-तरंगों का एक घेरा होता है। ये उर्जा-तरंगें हमारी जीवन, सेहत आदि की अवस्था से जुड़ी होने के कारणउसकी परिचायक होती हैं। इसलिए, इस आध्यात्मिक रीट्रीट की शुरूआत और समापन औरा एनालिसिस से होगी ताकि हम अपनी जीवन-अवस्था का विश्लेषण कर सकें।

सबकॉन्सस माइंड की रीप्रोगामिंग

अवचेतन, मस्तिष्क का वह हिस्सा है जो हमारे जाने और सक्रिय रूप से सोचे बिना निर्णय लेता है। अवचेतन मन की रीप्रोगामिंग,“अभी और भविष्य में आप क्या चाहते हैं’’ से शूरू होती है और उसी पर केन्द्रित रहती है।दरअसल, सबकॉन्सस माइंड की रीप्रोगामिंग मस्तिष्क को वांछित दिशा देने और उस पर केन्द्रित रहनेयोग्य बनाए रखने की तकनीक है।

करूणा रेकी और साइकिक सर्जरी

करूणा रेकी के जरिए साधक अपनी आत्मा का परिचयप्राचीन और भावी समय की हीलिंग तकनीकों से कराता है और उन्हें उनआयामों से जोड़ता है, जिसे हम थर्ड डायमेन्सन रियलिटी भी कहते हैं। दरअसल, इसके जरिए वास्तविकता की अपनी परिकल्पना को विस्तार दिया जा सकता है।

मनी रेकी

मनी रेकी के जरिए धन-दौलत के मुद्दों और मौद्रिक उन्नति के रास्ते में आने वाली अड़चनों और असंतुलन को ठीक किया जाता है। यहधन-सम्पदा प्राप्त और सम्पत्तिशाली होने के आपके रास्ते में आने वाली नकारात्मक उर्जा को दूर करने की एक तकनीक है।

क्रिस्टल हीलिंग

यूनानी, मिस्र और ग्रीक की प्राचीन संस्कृतियों में भी क्रिस्टल के मह्त्तव का वर्णन है। ऐसा माना जाता है कि क्रिस्टल्स सकारात्मक उर्जा को प्रवाहित करते हैं। इसके जरिए नकारात्मक उर्जा को दूर रखकर शारीरिक और भावनात्मक लाभ की प्राप्ति की जा सकती है।

नैचुरोपैथी ट्रीटमेंट

हमारे आस-पास के वातावरण में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को असंतुलित करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे किसी भी असंतुलन से पार पाने के लिए हम बायोमेडिसीन का सहारा लेते हैं। यह शारीरिक कष्टों का उपचार तो करती है, लेकिन बीमारी के आध्यात्मिक और भावनात्मक पहलुओं को नज़रअंदाज करती है। इसलिए, बीइंग स्प्रिच्युअल फाउंडेशन की आध्यात्मिक रीबूटिंग के कार्यक्रमों में प्राकृतिक चिकित्सा को स्थान दिया गया है जो आपकी आध्यात्मिक और भावनात्मक उपचार की जरूरतों को पूरा करती है।

पंचत्तव संतुलन

मानव-शरीर पाँच-तत्वों से बना होता है। प्रत्येक व्यक्ति में इसकी मात्रा की प्रतिशतता अलग-अलग होती है। ये विभिन्न अनुपात शरीर में असंतुलन पैदा करते हैं। इसलिए, इन्हें संतुलित करना जरूरी होता है। इस 03 दिवसीय आयोजन में आपको पंचतत्व-संतुलन की तकनीक सिखाई जाएगी।

मेडिटेशन

यह सूचना-विस्फोट का युग है। हमारे चारों ओर सूचना ही सूचना है। किसी भी तरह की सूचना से खुद को अपडेट रखने के लिए हम समाचारों या गूगल का सहारा लेते हैं। हालांकि, आश्चर्यजनक यह है कि हम में से अधिकांश स्वयं की जानकारी में ही फिसड्डी रह जाते हैं। ध्यान-साधना के जरिए साधक गहराई में उतरकर स्वयं को जान सकते हैं। स्वयं की आध्यात्मिक रीबूटिंग, ध्यान के बिना अधूरी है। इसलिए, 03 दिवसीय इस आयोजन में आपका स्वयं से परिचय कराने के लिए मेडिटेशन को जगह दी गई है।

रिट्रीट कार्यक्रम का विवरण

  • आभा विश्लेषण – रिट्रीट से पहले और बाद में
  • अपने अवचेतन मन को पुन: प्रोग्राम कैसे करें
  • करुणा रेकी और मानसिक सर्जरी
  • मनी रेकी
  • क्रिस्टल हीलिंग
  • प्राकृतिक चिकित्सा उपचार
  • 5 तत्वों को कैसे संतुलित करें
  • ध्यान
  •  

ठहरने का विवरण:

चेक-इन: दिनांक 16 जून, दोपहर 12 बजे तक

चेक-आउट: 19 जून, सुबह 10 बजे तक

यात्रा:

लोग भारत के हर हिस्से से बुकिंग कर रहे हैं, इसलिए उपयोगकर्ताओं को अपने स्वयं के परिवहन को बुक/व्यवस्थित होगा

भोजन वव्यस्था :

सभी 4 मील यानी नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात का खाना सात्विक होगा।

शिविर

सोल रिट्रीट प्रोग्राम पैकेज

Event

1 Person

4 Days and 3 Nights
INR.15,000
  • Person: 1
  • Duration: 16 June to 19th June
  • Check IN - 12 PM
  • Check Out - 12 PM
Buy
Event

2 Person

4 Days and 3 Nights
INR.27,000
  • Person: 2
  • Duration: 16 June to 19th June
  • Check IN - 12 PM
  • Check Out - 12 PM
Buy
Event

3 Person

4 Days and 3 Nights
INR.40,500
  • Person: 3
  • Duration: 16 June to 19th June
  • Check IN - 12 PM
  • Check Out - 12 PM
Buy
Event

4 Person

4 Days and 3 Nights
INR.54,000
  • Person: 4
  • Duration: 16 June to 19th June
  • Check IN - 12 PM
  • Check Out - 12 PM
Get this plan
Event

5 Person

4 Days and 3 Nights
INR.67,000
  • Person: 5
  • Duration: 16 June to 19th June
  • Check IN - 12 PM
  • Check Out - 12 PM
Buy

स्थान और सुविधाएं

प्रोमोशनल

*किसी भी या सभी विवरण को कभी भी बदला, अपडेट और संशोधित किया जा सकता है और बिना किसी पूर्व घोषणा के किसी भी समय पैकेज मूल्य निर्धारण और कार्यक्रम में प्रबंधन और परिवर्तन करना बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के विवेक पर है।

**हर कोई जो इनमें से कोई भी पैकेज खरीदता है, वह इस वेबसाइट में उल्लिखित नियमों और शर्तों से बाध्य है।

Details

Start:
16 June , 2022 @ 12:00 pm IST
End:
19 June , 2022 @ 12:00 pm IST
Event Category:
Website:
https://www.beingspiritualfoundation.com/event/soul-retreat-program/

Organizer

Being Spiritual Foundation
Email
Support@beingspiritualfoundation.com
View Organizer Website

Venue

Nainital
Nainital, Himachal Pradesh India + Google Map

Leave a comment

× How can I help you?